हालांकि, आयु में छूट 2024-25 शैक्षणिक सत्र में ही मिलेगी। वर्ष 2025-26 सत्र से एक अप्रैल को छह साल की उम्र पूरा करने वाले बच्चों को ही पहली कक्षा में दाखिला मिलेगा।
बुधवार को हिमाचल विधानसभा बजट सत्र की पहली दिन की कार्यवाही के आयोजित बैठक में बच्चों के पहली में दाखिले को लेकर भी चर्चा हुई। कैबिनेट ने पहली कक्षा में अब साढ़े पांच साल के बच्चे को भी दाखिला देने का निर्णय लिया है।
हिमाचल कैबिनेट बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को मंजूरी प्रदान की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 फरवरी को हिमाचल विधानसभा में बजट पेश करेंगे।
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में उद्योग विभाग में 80 माइनिंग गार्ड की भर्ती को मंजूरी मिली है। बताया जा रहा है कि माइनिंग गार्ड की भर्ती वन मित्र की तर्ज पर होगी।
कैबिनेट बैठक में अर्बन लोकल बॉडी में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सेल बनाने का निर्णय लिया। साथ ही शिमला से धर्मशाला के बीच एलायंस एयर की नई फ्लाइट शुरू करने को भी स्वीकृति दी है। इसके लिए 31 जून तक हिमाचल सरकार और एलायंस एयर के बीच एमओयू साइन होगा।
कैबिनेट ने स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एसआईडीसी) को सिविल वर्क करने के लिए अधिकृत कर दिया है।