शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ताजा अपडेट के अनुसार, दो दिन 4 और 5 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश, मेघ गर्जन और बिजली गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मोसम विभाग के अनुसार 10 जुलाई तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 4 जुलाई की अपडेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और कहीं-कहीं पर भारी बारिश हुई है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।
औसत नयून्तम तापमान सामान्य से अधकर और औसत अधिकतम तापमान सामान्य रहा। गुरुवार को सबसे कम तापमान नारकंडा में 13.4 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया। बुधवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान भुंतर में 36.6 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया।
बारिश की बात करें तो सुंदरनगर में 11 मिलीमीटर, पालमपुर 11, शिमला 8, गोहर 8, सोलन 8, मशोबरा 8, जोगिंदर नगर 7, बैजनाथ 7, मंडी 5, भराड़ी 5, सुनीभज्जी 5, नारकंडा आवास 5, शिलारो 5, कांगड़ा 4, सैंज 3, कुफरी 3, कसौली 3, धर्मशाला 3, धर्मपुर 2, पंडोह 2, जुब्बड़हुट्टी 2, बिलासपुर 2, बिलासपुर सदर 2, सराहन 2, रामपुर बुशहर 2, सरकाघाट 2, करसोग 2, सुजानपुर टीहरा 2, अर्की 1, नगरोटा सूरियां 1, खदराला 1, चुआरी 1, पच्छाद 1 और कोटखाई में 1 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई है।