मंडी। लारजी जल विद्युत परियोजना प्रबंधन द्वारा 30 जून सुबह 6 बजे से पहली जुलाई सुबह 6 बजे तक डैम में जमा सिल्ट की निकासी करने के लिए डैम के सभी गेट खोले जा रहे हैं।
यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने दी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस दौरान लारजी बांध से लेकर पंडोह बांध तक ब्यास नदी के किनारे कोई भी व्यक्ति न जाए, ताकि किसी तरह का जान व माल का नुकसान न हो सके।
मामले में अमन गोयल के खिलाफ अपने अपहरण की झूठी साजिश रचने के लिए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।