हिमाचल : अभी नहीं हुई गंगूराम मुसाफिर की कांग्रेस में वापसी, मामला लंबित
ewn24news choice of himachal 22 Apr,2024 3:58 am
प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने किया स्पष्ट
शिमला। हिमाचल में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गंगूराम मुसाफिर की अभी कांग्रेस में वापसी नहीं हुई है। उनकी वापसी का निर्णय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पास लंबित है।
हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गंगूराम मुसाफिर को अभी कांग्रेस पार्टी में वापस नहीं लिया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।