मंडी। हिमाचल में नए तरीके से साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं। व्हाट्सएप, फेसबुक व टेलीग्राम के माध्यम से ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। ग्रुप में जोड़कर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने या शेयर खरीदने के नाम ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। मई माह मे ही मंडी में एक करोड़ 97 लाख 56 हजार 088 रुपए की धोखाधड़ी को लेकर चार मामले दर्ज हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश स्टेट सीआईडी के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य खंड मंडी ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य खंड मंडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्टेट सीआईडी के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य मंडी द्वारा साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।
साइबर क्राइम पुलिस थाना मध्य खंड मंडी द्वारा साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए मध्य खंड के अंतर्गत आने वाले सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों और ग्राम पंचायतों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है।,ताकि लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा सके और यदि कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो जाए तो इसकी शिकायत कैसे और कहां करें का पता चल सके।
उन्होंने बताया कि पिछले माह मई, 2024 में यह देखने में आया कि ठगों द्वारा नए तरीके से लोगों को व्हाट्सएप और फेसबुक तथा टेलीग्राम के माध्यम से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने या शेयर खरीदने के नाम ठगी की जा रही है। लगभग 1,97,56,088 रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर 4 मामले दर्ज हुए हैं। इसमें साइबर ठगों द्वारा आम लोगों को सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक और टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़ा जाता है।
इसके बाद स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने या शेयर खरीदने के लुभावने ऑफर देकर साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।
एएसपी मनमोहन सिंह बताया कि समय-समय पर साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी द्वारा इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की जा रही है। आम जनता से अनुरोध है कि यदि किसी भी व्यक्ति को किसी अज्ञात व्यक्ति नंबर द्वारा किसी सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक और टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़ा जाता है तो उस स्थिति में तुरंत उस ग्रुप को छोड़ दें।
किसी भी तरह की निजी जानकारी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। यदि फिर भी कोई व्यक्ति इस तरह के साइबर क्राइम का शिकार हो चुका है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी के लैंडलाइन नंबर 01905-226900 या ईमेल आईडी pscyber-cr@hp.gov.in पर संपर्क करें और अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। साथ ही अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क करें।