मंडी : बलद्वाड़ा के जंगल में लगी आग, एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची टीम
ewn24news choice of himachal 18 May,2024 4:01 pm
जाइका और वन विभाग की टीम ने बुझाई आग
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों फायर सीजन यौवन पर है और हर रोज सौ से अधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया के फायर अलर्ट पोर्टल से सैटेलाइट के द्वारा आग लगने की घटनाएं चिन्हित हो रही हैं।
जिला मंडी के बलद्वाड़ा फोरेस्ट रेंज के तहत बैरकोट जंगल में भीष्ण आग लगने की सूचना उस वक्त मिली जब शनिवार सुबह ग्राम वन विकास समिति सरोवा की बैठक चल रही थी।
उसी वक्त वीएफडीएस के सभी सदस्य एक किलोमीटर पैदल चल कर मौके पर पहुंचे। जाइका वानिकी परियोजना और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता हासिल की।
वन मंडल सुकेत के तहत जाइका प्रोजेक्ट में सेवारत हिमाचल प्रदेश वन सेवा से सेवानिवृत अधिकारी वीपी पठानिया, एसएमएस सुकेत विजय कुमार, वीएफडीएस सरोवा के प्रधान रोशन लाल की टीम भी मौके पर पहुंची।
टीम के सदस्यों ने बताया कि कई घंटों तक मशक्कत के बाद आग बुझाई। बता दें कि फायर सीजन के दौरान आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग और जाइका प्रोजेक्ट की टीम हर वक्त मुस्तैद है। सीपीडी जाइका समीर रस्तोगी ने जंगलों में आग पर काबू पाने के लिए जाइका और वन विभाग की टीम के कार्यों की सराहना की।