शिमला में भारी बारिश, रिज के पास लैंडस्लाइड- तालाब बनी IGMC जाने वाली सड़क
ewn24news choice of himachal 28 Jun,2023 4:00 pm
लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया
शिमला।हिमाचल में मानसून दस्तक दे चुका है। बरसात की शुरूआत हो चुकी है। हालांकि, बरसात के पहले से ही जमकर मेघ बरस रहे हैं। बरसात में भी बारिश का दौर जारी है। लाहौल स्पीति को छोड़कर समूचे प्रदेश में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हैं, वहीं, प्रदेशभर में अब तक 100 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। शिमला में बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद रिज के समीप लैंडस्लाइड हुआ है। इससे आईजीएमसी की तरफ प्रतिबंधित सड़क तालाब बन गई। लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सिरमौर, शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा और सोलन में बारिश की संभावना जाहिर की है, जबकि 1 जुलाई से 3 जुलाई तक प्रदेश में कम बारिश की संभावना है। इसके अलावा 4 जुलाई को एक बार फिर भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अब तक जून महीने में 29 फीसदी तक ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। जून महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश सोलन और मंडी जिला में दर्ज की गई। डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मई महीने में भी बीते 19 साल में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की है।