धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि उनकी बात को गलत सन्दर्भ में पेश किया गया है। धीरेंद्र शास्त्री बोले ''दरबार में अली नाम का व्यक्ति आया था। हमने उस अली के लिए कहा था।
इस बात को मौला अली से जोड़ दिया। मौला अली तो अहिंसा के पुजारी हैं। वीडियो को मौला अली से गलत जोड़ा गया। हम क्षमाप्रार्थी हैं''
वहीं, मुस्लिम धर्म गुरु का कहना है कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। चौक कोतवाली शिकायत के बाद मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना सैफ अब्बास ने आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि हमारी धार्मिक यात्रा को लेकर उन्होंने जो विवादित बयान दिए हैं, उससे मुस्लिम समुदाय को ठेस पहुंची है।
मौलाना अब्बास ने आरोप लगाया कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री लगातार मुस्लिम धर्म गुरुओं का अपमान करते आए हैं। उनका माफीनामा वाला वीडियो भी सोशल मीडिया में चल रहा है लेकिन दोनों के तर्क अलग-अलग हैं।
अगर धीरेंद्र शास्त्री ने जिस विषय पर मुस्लिम धर्मगुरुओं का अपमान किया है उसके लिए माफी मांगते हैं तो ठीक है, वरना उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए वे कानून का रास्ते की ओर कदम बढ़ाने को भी तैयार हैं।
वहीं, सोशल मीडिया की बात करें तो शुक्रवार से ही #ArrestDhirendraShastri और #WeSupportDhirendraShastri ट्रेंड कर रहे हैं।
एक तरफ उन्हे सजा की बात करने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ उनके समर्थक जो कि हर हाल में समर्थन कर रहे हैं। इस मामले पर आपकी क्या राय है जरूर शेयर करें।