न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और बिपिन चंद्र नेगी की बेंच में दोपहर दो बजे शुरू हुई सुनवाई शाम पांच बजे तक चली। अदालत में आज सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विवेक तन्खा ने सरकार की ओर से बहस की। अब यह मामला कल फिर से सुना जाएगा।
बता दें कि मामले में पिटीशनर की तरफ से आर्गुमेंट पूरे हो चुके हैं। अब हिमाचल सरकार की तरफ से आर्गुमेंट हो रहे हैं। पिछले कल भी इस केस में बहस हुई थी।
पिछले कल और आज आधे दिन सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के जज विवेक तन्खा ने दलील पेश की। फिर इसी मामले में दूसरी पिटीशन पर सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील दुष्यंत दवे के आर्गुमेंट शुरू हुए। आर्गुमेंट आज पूरे नहीं हो सके हैं। अब अगले कल इस केस में दुष्यंत दवे बहस करेंगे।
सरकारी की तरफ से पेश सुप्रीम कोर्ट के वकील विवेक तन्खा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पिटीशनर के आर्गुमेंट हो चुका है। अब सरकार की तरफ से आर्गुमेंट हो रहे हैं। कल और आज आधा दिन उन्होंने सरकार की तरफ से आर्गुमेंट पेश किए हैं।
उन्होंने दलील दी है कि CPS मंत्री पद नहीं हो सकता है। क्योंकि मंत्री पद के लिए कई प्रतिबंध होते हैं। हिमाचल के एक्ट के बारे दलील है कि यह दूसरे एक्ट से अलग है। इसका दूसरे एक्ट से कोई संबंध नहीं है।
उनके आर्गुमेंट के बाद सरकार की तरफ से दूसरी पिटीशन में एडवोकेट दुष्यंत दवे के आर्गुमेंट शुरू हुए। जोकि आज पूरे नहीं हो सके हैं और कल होंगे। इसके बाद कोर्ट की आगामी कार्रवाई आगे बढ़ेगी।