चिंतपूर्णी ट्रैफिक प्लान: 3 जगह स्थापित होंगे बैरियर, बीच की सड़कें होंगी प्रतिबंधित
ewn24news choice of himachal 15 May,2023 7:22 pm
एमआरसी पार्किंग के समीप वाहनों को दिया जाएगा प्रवेश
ऊना। माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाज़ाही को सुगम बनाने के उद्देश्य से मंदिर न्यास चिंतपूर्णी के अध्यक्ष एवं डीसी ऊना राघव शर्मा ने ट्रैफिक प्लान के लिए प्रारूप अधिसूचित किया है। इस ट्रैफिक प्लान के अनुसार एमआरसी पार्किंग के समीप (मेन बैरियर), शम्भू पास तथा जै मां चौक के पास बैरियर स्थापित किए जाएंगे। इन सभी बैरियरों के मध्य पड़ने वाली सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित रहेंगी।
केवल एमआरसी पार्किंग के समीप (मेन बैरियर) से ही वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा, जबकि शम्भू पास तथा जै मां चौक के समीप स्थापित बैरियर से वाहनों को बाहर जाने की अनुमति रहेगी। प्रतिबंधित सड़कों से केवल प्रशासन से अनुमति प्राप्त वाहन चल सकेंगे। प्रतिबंधित सड़क मार्गों पर रहने वाले व्यक्तियों को प्रशासन की अनुमति से निजी उपयोग के लिए वाहन ले जाने की आज्ञा होगी।
उन्होंने बताया कि आवश्यकों वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों की आवाजाही एमआरसी पार्किंग के समीप मेन बैरियर से रात्रि 8 बजे से प्रात: 8 बजे तक अनुमति होगी। इसके अलावा एंबुलेंस सेवाएं बिना किसी प्रतिबंध के जारी रहेंगी। इसके अतिरिक्त प्रतिबंधित सड़क मार्गों के किनारे बने होटल व्यावसायियों जिनके पास अपना वैध पार्किंग स्थल है, वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने पर आवाजाही की अनुमति रहेगी।
उन्होंने आम लोगों से कहा है कि यदि किसी को ट्रैफिक प्लान के जारी प्रारूप अधिूसचना में किसी प्रकार की आपत्ति है तो वे अपनी आपत्ति 30 दिन के भीतर डीसी राघव शर्मा के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अलावा यदि कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होती है तो इन आदेशों को सरकारी राजपत्र में अधिसूचित करने के लिए भेजा जाएगा। उसके उपरांत सरकारी राजपत्र में अधिसूचना के प्रकाशित होते ही तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया जाएगा।