हमीरपुर : LPG की सुरक्षा जांच और एजेंसी में मोबाइल नंबर करवाएं अपडेट
ewn24news choice of himachal 04 May,2024 5:09 pm
एजेंसी के प्रबंधक ने ग्राहकों से की सहयोग की अपील
हमीरपुर। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की रसोई गैस कंपनी इंडेन ने एक अप्रैल से बुनियादी सुरक्षा जांच शुरू की है। हमीरपुर स्थित शहीद सुरजीत सिंह गैस एजेंसी के प्रबंधक संजीव डढवाल ने बताया कि इस मुहिम के तहत इंडेन गैस के डिलीवरी मैन ग्राहकों के घर जाकर गैस सिलेंडर, चूल्हे, पाइप और रेगुलेटर की जांच कर रहे हैं।
हमीरपुर स्थित शहीद सुरजीत सिंह गैस एजेंसी के प्रबंधक संजीव डढवाल ने बताया कि जांच के दौरान यदि गैस कनेक्शन की पाइप 5 वर्ष से ज्यादा पुरानी या असुरक्षित पाई जाती है तो उसे डिलीवरी मैन बदल देंगे।
प्रबंधक ने बताया कि गैस की सुरक्षा जांच निशुल्क है, लेकिन पाइप बदले जाने पर ग्राहक को 150 रुपये अदा करने पड़ेंगे। सुरक्षा जांच की पुष्टि के बाद ग्राहक के रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसको सिस्टम में एजेंसी द्वारा अपडेट किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि किसी ग्राहक का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हुआ है तो वह स्वयं एजेंसी में आकर अपडेट करवा सकता है। अधिक जानकारी के लिए शहीद सुरजीत सिंह गैस एजेंसी के दूरभाष नंबर 01972-225870 पर संपर्क किया जा सकता है। संजीव डढवाल ने एजेंसी के सभी ग्राहकों से सहयोग की अपील की है।