CBSE 10वीं और 12वीं कक्षा के सैंपल पेपर के नाम पर ठगी का प्रयास
ewn24news choice of himachal 22 Feb,2023 1:35 pm
बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों को किया सावधान
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों ने 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर के नाम पर ठगी करने की फिराक में हैं। इसके लिए बाकायदा एक फेक लिंक तैयार किया गया है। असामाजिक तत्व पेपरों को डाउनलोड करने के लिए पैसे मांग रहे हैं। CBSE ने ऐसे लोगों से सतर्क रहने को कहा है।
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के संज्ञान में आया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने एक लिंक http://cbse.support/sp बनाया है, जिसमें कहा गया है कि सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के लिए 30 सैंपल पेपर परिचालित किए हैं। परीक्षा के पेपर केवन इन सैंपल पेपरों से होंगे। इन पेपरों को डाउनलोड करने के लिए पैसे मांग रहे हैं।
सैंपल पेपर सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.gov.in पर नि:शुल्क उपलब्ध हैं। सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए बोर्ड किसी भी छात्र या माता-पिता से कोई शुल्क नहीं लेता है। किसी भी जानकारी और अपडेट के लिए छात्र और अभिभावक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर ही जा सकते हैं।