पेंडिंग रिजल्ट घोषित करने की उठाई मांग
शिमला। हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के बाद अभी तक पेंडिंग भर्तियों के रिजल्ट घोषित न होने से अभ्यर्थियों में रोष है। पोस्ट कोड 962 के अभ्यर्थी डीसी ऑफिस के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। पोस्ट कोड 962 के अभ्यर्थियों ने सरकार से पंद्रह दिन के अंदर पेंडिंग रिजल्ट घोषित करने की मांग की है।
पोस्ट कोड 962 के अभ्यर्थियों का कहना है कि हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के सात महीने के बाद भी पेंडिंग रिजल्ट घोषित नहीं किए हैं। इस पोस्ट कोड में धांधली होने के शक के आधार पर एक ढाबे मालिक पर एफआईआर की गई है। इसके बाद यह जांच कहां पहुंची है इसका कोई पता नहीं लग पाया है। सरकार जानबूझकर मुकदमेबाजी में फंसा रही है, ताकि ज्यादा लोगों को भर्ती न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस धरने में अन्य सात पोस्ट कोड के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे।