तरनदीप सिंह/मंडी। मंडी शहर के बीचों-बीच सांस्कृतिक सदन बनाने को लेकर मंगलवार को शहर के रंगमंच के कलाकारों वह साहित्यकारों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी मंडी अपूर्व देवगन से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने उनके माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन प्रेषित किया। इसमें उन्होंने मंडी शहर के बीचों बीच सांस्कृतिक सदन बनाने की मांग की है ताकि वहां पर रंगमंच के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें।
कलाकार रामपाल मलिक और रंगकर्मी सरिता हांडा ने बताया कि उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सरकार के ध्यान में लाया है कि शहर के बीचों-बीच बने टाउन हॉल की मरम्मत करके उसे सांस्कृतिक सदन में तब्दील किया जाए ताकि वहां पर कलाकार अपनी रिहर्सल कर सकें साथ ही कई प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन कर सकें।
उन्होंने कहा कि वैसे तो मंडी में देव सदन का निर्माण किया गया है परंतु वह शहर से काफी दूर है जहां तक लोग नहीं पहुंच पाते। अगर टाउन हॉल को सांस्कृतिक सदन में बदल दिया जाए तो लोग इसका भरपूर लाभ ले सकते हैं।