अनुराग ठाकुर का ऐलान : हिमाचल से उज्जैन और वृंदावन के लिए 15 से शुरू होगी ट्रेन
ewn24news choice of himachal 10 Mar,2024 5:00 pm
देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर खर्च होंगे 500 करोड़ रुपए
देहरा। केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल से हरिद्वार के लिए ट्रेन शुरू करवा दी गई है। वंदे भारत ट्रेन भी चल रही है। हरिद्वार के साथ अब उज्जैन महाकाल लोक और वृंदावन मथुरा के लिए भी 15 से शुरू करवा देंगे। यह ऐलान उन्होंने देहरा में निशुल्क मेडिकल कैंप के शुभारंभ पर किया।
उन्होंने कहा कि ऊना जिला के दौलतपुर चौक में वॉशिंग शेड बनाने जा रहे हैं। इसका काम अगले एक साल में पूरी होगा। अगले एक साल में नगल तक जितनी भी ट्रेनें आती हैं, वो पंजाब तक नहीं रुकेंगी, बल्कि उन्हें अंब इंदौरा और दौलतपुर तक चलाया जाएगा।
हिमाचल सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मुद्दे पर कुछ लोगों ने राजनीति की। सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा में बनकर रहेगी। धर्मशाला में समय सेंट्रल यूनिवर्सिटी को समय लग रहा है। देहरा में 500 करोड़ रुपए से सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाएंगे। इससे युवाओं के साथ स्थानीय लोगों को भी लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि मटौर-शिमला फोरलेन बनने से साढ़े पांच घंटे की जगह अढ़ाई घंटे में लोग शिमला पहुंचेंगे। हमीरपुर से चंडीगढ़ जाने के लिए पहले साढ़े पांच घंटे का समय लगता था। अब करीब 2 घंटे 40 मिनट का वक्त लगता है। क्योंकि किरतपुर चंडीगढ़ फोरलेन बन गया है।
बिलासपुर हमीरपुर फोरलेन और देहरा तक फोरलेन बनने के बाद देहरा के लोगों को भी चंडीगढ़ जाने में समय नहीं लगेगा। उनका रूट भी हमीरपुर-बिलासपुर होकर चंडीगढ़ हो जाएगा।
बता दें कि सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा अस्पताल सेवा के 10 लाख लाभार्थी होने के अवसर पर आज देहरा में हिमाचल के सबसे बड़े निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन देहरा रामलीला ग्राउंड में किया गया। हुआ।
देहरा के रामलीला ग्राउंड में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल और सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ डीएस राणा भी पहुंचे। कैंप में लोगों के इलाज के लिए 50 से ज्यादा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम बुलाई, जिसमें 5312 लोगों ने इस निःशुल्क मेडिकल कैंप का लाभ उठाया।
इस मेडिकल कैंप में 20 दिव्यांग जनों को न्यूमैटिक सॉकेट पर आधारित कृत्रिम अंग भी निःशुल्क प्रदान किए गए। 5312 लोगों ने मुफ़्त दवाइयां व 3463 लोगों को मुफ्त में चश्मा भी दिया गया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने हरिपुर में पोस्ट ऑफिस के नए भवन का लोकार्पण किया।