शांडिल का ऐलान: श्री गम्भरेश्वर महादेव मंदिर के साथ बनेगा हर्बल गार्डन
ewn24news choice of himachal 12 May,2023 10:31 pm
प्राकृतिक पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित
सोलन। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि सोलन जिला के कंडाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत ममलीग के तेली स्थित श्री गम्भरेशवर महादेव मंदिर को प्राकृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। डाॅ. शांडिल शुक्रवार को श्री गम्भरेशवर महादेव मंदिर में इस संदर्भ में वास्तुकार एवं स्थानीय निवासियों से विचार-विमर्श कर रहे थे।
उन्होंने श्री गम्भरेशवर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी के सुख, स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना की।
डाॅ. शांडिल ने कहा कि श्री गम्भरेश्वर महादेव मंदिर प्रदेश एवं देश के उन शिवालयों में से एक है जहां स्वयंभू शिवलिंग विराजमान है। उन्होंने कहा कि यह स्थान स्थानीय निवासियों के साथ-साथ आस-पास के सभी क्षेत्रों के लिए पवित्र स्थान है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों से विचार-विमर्श के उपरांत श्री गम्भरेश्वर मंदिर एवं आस-पास के क्षेत्रों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि मास्टर योजना बनाकर इस कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
उन्होंने कहा कि श्री गम्भरेशवर महादेव मंदिर एक प्राचिन धार्मिक स्थल है। इस अनुपम सौंदर्य से परिपूर्ण स्थल को धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना समूचे क्षेत्र के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में अनेक औषधीय पौधे पाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर के साथ हर्बल गार्डन भी विकसित किया जाएगा। यह प्रयास किया जाएगा कि विभिन्न औषधीय पौधों की संक्षिप्त जानकारी भी भक्ताजनों एवं पर्यटकों को प्राप्त हो सके।
डाॅ. शांडिल ने निर्देश दिए कि मंदिर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखा जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में यहां आने वाले लोगों की संख्या में आशातीत वृद्धि होगी। ऐसे में यह आवश्यक है कि समूचे क्षेत्र में ठोस एवं तरल कचरे का वैज्ञानिक निपटान सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने इस दिशा में योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं। क्षेत्र को इस दृष्टि से विकसित करने के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्रवासियों के सहयोग से इस दिशा में कार्य को शीघ्र पूर्ण करेगी।
उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और इसके उचित निपटारे के निर्देश दिए।