Breaking News

  • कबाड़ के गोदाम में आग : अंदर खेल रही बच्ची ने गंवाई जान, चार महिलाएं झुलसी
  • हटवाड़ स्कूल में वार्षिक समारोह, मंत्री राजेश धर्माणी ने होनहारों को बांटे इनाम
  • शिमला में 9 वर्ष के बाद इस बार व्हाइट क्रिसमस, चर्च में नाटी भी डाली
  • हरिपुर रोजमेरी स्कूल में क्रिसमस डे की धूम, टॉफियां भी बांटी
  • मंडी और चंबा सहित इन जगहों पर कड़ाके की ठंड, इस दिन ओलावृष्टि का अलर्ट
  • अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती : सीएम सुक्खू ने अमूल्य योगदान को किया याद
  • अटल की 100वीं जयंती : राज्यपाल व नेता विपक्ष ने अर्पित की पुष्पांजलि
  • दसवीं फेल या पास को नौकरी : 30 दिसंबर को नादौन में इंटरव्यू
  • हिमाचल में यहां हुई बारिश और बर्फबारी, दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
  • शिमला में विंटर कार्निवल का आगाज : मालरोड पर महानाटी डाली

पावर लिफ्टिंग वुमन चैंपियनशिप: केरल के कालीकट विवि ने जीती विजेता की ट्रॉफी

ewn24news choice of himachal 12 Mar,2023 7:08 pm

    धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में हुआ प्रतियोगिता का समापन

     

    धर्मशाला। भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला की ओर से आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग (वूमेन) चैंपियनशिप 2022-2023 की विजेता टीम के खिताब कालीकट (केरल ) विश्वविद्यालय ने हासिल किया है। वहीं,  चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की टीम उपविजेता रही। वहीं बेस्ट पावर लिफ्टर की ट्रॉफी सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू (राजस्थान) की प्रीति ने हासिल की। चार दिवसीय चैंपियनशिप का स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इंडोर स्टेडियम में धूमधाम से समापन हो गया।
    हिमाचल: अब जेओए आईटी पोस्ट कोड 939 मामले में 4 के खिलाफ FIR

    इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 47 किलोग्राम वर्ग, 52, 57, 63, 69,76, 84 और 84 प्लस किलोवर्ग की विजेता 24 खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक पहनाकर सम्मानित किया। वहीं विजेता, उपविजेता और बेस्ट पावर लिफ्टर को सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता चार दिन तक चली और इसमें 88 पंजीकृत टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

    इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने की। वहीं, बतौर विशिष्ठ अतिथि रघुवीर सिंह बाली, विधायक एवं प्रदेश पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष मौजूद रहे। समारोह में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे ।

    कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि सीयू धर्मशाला व इसरो के बीच हुए समझौते में इसरो ने विश्वविद्यालय परिसर में टेलिस्कोप लगाने की बात कही है। टेलिस्कोप के लिए 40 करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए आवश्यक 2 एकड़ जमीन की मांग पूरी होने पर टेलिस्कोप का इंस्टालेशन किया जाएगा। उन्होंने भारतीय विश्वविद्यालय संघ का आभार जताया कि संसाधनों की कमी के बावजूद विश्वविद्यालय को लगातार तीसरे बार खेलों की मेजबानी का अवसर दिया है।

    इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्य अतिथि जयराम ठाकुर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बेटियों का खेलों के प्रति रुझान बढ़ रहा है। यह सामाजिक रूप से शुभ संकेत है। बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि खेल और शिक्षा में राजनीति की दखलंदाजी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विवि के कुलपति को लगातार दो साल से किए जाने रहे खेलों के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद खेलों का सफल आयोजन प्रशंसनीय है।

    वहीं, रघुवीर सिंह बाली, विधायक एवं अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार एवं इसका केंद्रीय नेतृत्व बिना किसी राजनीति के जहां कहीं भी आवश्यकता होगी, विश्‍वविद्यालय के साथ खड़े रहेंगे तथा मिलकर काम करेंगे। वे बतौर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष होने के नाते कुलपति प्रो. बंसल से हिमाचल में पर्यटन विकास के लिए सुझाव मांगेंगे तथा उन्हें लागू करेंगे। खेलों के समापन के कार्यक्रम में धन्यवाद संबोधन छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अबंरीश कुमार महाजन ने दिया। इस मौके पर कई भाजपा नेता, पूर्व मंत्री मौजूद रहे।

    ये रहे विभिन्न वर्गों के विजेता प्रतिभागी-

    9 मार्च से 12 मार्च तक चली इस चैंपियनशिप में 47 किलोग्राम भार वर्ग में कालीकट विश्वविद्यालय (केरल) की अनीशा एम, 52 किलोग्राम भार वर्ग में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (मोहाली) की कंचन स्‍वामी, 57 किलोग्राम भार वर्ग में कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन-(हैदराबाद) तेलंगाना की शैक साधिया अल्मास, 63 किलोग्राम भार वर्ग में कालीकट विश्वविद्यालय केरल की प्रिया एम., 69 किलोग्राम भार वर्ग में कालीकट विश्वविद्यालय (केरल) की विष्णु प्रिया मुरु केसन, 76 किलोग्राम भार वर्ग में आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय गुंटूर (आंध्र प्रदेश) की एस. द्वारका, 84 किलोग्राम भार वर्ग में सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू (राजस्थान) की प्रीति, 84 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में मंगलौर विश्वविद्यालय, (कर्नाटक) की प्रतीक्षा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

    वहीं, 47 किलोग्राम भार वर्ग में स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड़ (महाराष्ट्र) की काजल कृष्णा भाकरे, 52 किलोग्राम भार वर्ग में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (हरियाणा) की कोमल, 57 किलोग्राम भार वर्ग में पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होलकर विश्वविद्यालय, सोलापुर (महाराष्ट्र) की बोस्ट्फ कामिनी गणेश, 63 किलोग्राम भार वर्ग में स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय नांदेड़ (महाराष्ट्र) की सोनल सुनील सावंत, 69 किलोग्राम भार वर्ग में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक (हरियाणा) की काजल,  76 किलोग्राम भार वर्ग में स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड़ (महाराष्ट्र) की जाह्नवी जे सावर्दकर, 84 किलोग्राम भार वर्ग में चंडीगढ़ विश्‍वविद्यालय की शोविता, 84 प्‍लस किलोग्राम भार वर्ग में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) की ऐश्वर्या नंदी ने रजत पदक प्राप्‍त किया।
    शिमला नगर निगम चुनाव : वार्डों की संख्या घटाने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी बीजेपी

    वहीं, 47 किलोग्राम भार वर्ग में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय कोट्टयम (केरल) की अमृथा ई.पी., 52 किलोग्राम भार वर्ग में टीपीई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की इलाक्किया के, 57 किलोग्राम भार वर्ग में पेरियार विश्वविद्यालय, सलेम (तमिलनाडू) की डी. हरिनी प्रिया, 63 किलोग्राम भार वर्ग में कन्नूर विश्वविद्यालय, केरल की नंदना के.वी., 69 किलोग्राम भार वर्ग में सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू (राजस्थान) की शमा परवीन, 76 किलोग्राम भार वर्ग में कालीकट विश्वविद्यालय (केरल) की अजीशा ए, 84 किलोग्राम भार वर्ग में मेवाड़ विश्वविद्यालय, (राजस्थान) की रितु, 84 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में भरठियार विश्वविद्यालय, कोयम्बटूर (तमिलनाडु) की जे. एलाकेया ने कांस्‍य पदक प्राप्त किया।

    इन्हें भी किया गया सम्मानित -

    तकनीकी अधिकारी डॉ. मनोहर लाल, पंकज कुमार, अजीत सिंह, धारुव सिंह, पवन कुमार, शैलव जोशी, योगी द्विवेदी, राकेश राणा, सौरभ परमार, गोपाल कृष्ण, सुमन देवी, पिनाकिन, हेमा त्रिवेदी, योगेंद्र हार्डिया, संजीव राजधन, लुईस नोरोन्हा, सुनील कुमार, जगदीश सिंह, गुरप्रीत सिंह सोनी, हरदीप सिंह शामिल रहे। वहीं, तकनीकी सहायक अभिषेक जम्वाल, साहिल कुटलैहडि़या, अभिनव गुलेरिया, सौरभ गुलेरिया, मोहित ठाकुर, दीपक राणा, पुनीत कुमार, मितिंदर मनकोटिया, शिवम तुल्‍ली को सम्मानित किया गया।


    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather