हिमाचल मौसम अपडेट : भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी- डिटेल में जानें
ewn24news choice of himachal 28 Mar,2024 10:49 pm
31 मार्च तक मौसम खराब रहने का है अनुमान
शिमला। हिमाचल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की वीरवार की अपडेट के अनुसार 30 मार्च को कुछ स्थानों पर आंधी, भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अगले सात दिन के मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो हिमाचल में आज आंधी, बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि और तेज हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी था। 29 मार्च को आंधी, ओले और बिजली गिरने के साथ तेज हवा चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है।
31 मार्च को भी आंधी, बिजली गिरने और तेज हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। एक और 2 अप्रैल को ऊंचाई वाले क्षेत्रों को छोड़कर बाकी जगह मौसम साफ रहने का अनुमान है।
3 अप्रैल को एक बार फिर पूरे हिमाचल में मौसम बिगड़ सकता है। हिमाचल में औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहे हैं।