हिमाचल में 1200 से अधिक हुए कोरोना एक्टिव केस, आज 94 नए मामले
ewn24news choice of himachal 02 Apr,2023 6:59 pm
प्रदेश में कुल आंकड़ा 3 लाख 14 हजार 707 पहुंचा
शिमला। हिमाचल में कोरोना के एक्टिव मामले 1,218 पहुंच गए हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 94 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 72 संक्रमित ठीक हुए हैं। हिमाचल में कुल आंकड़ा 3 लाख 14 हजार 707 पहुंच गया है। अब तक 3 लाख 09 हजार 272 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। कोविड डेथ का आंकड़ा 4,196 पहुंच गया है।
हमीरपुर जिला में 21, कांगड़ा में 16, मंडी में 14, शिमला में 12, चंबा में 8, बिलासपुर में 7, कुल्लू में 6, सिरमौर में 5, सोलन में तीन और ऊना में दो मामले आए हैं। कांगड़ा में 35, मंडी में 23, शिमला में 6, सोलन में 4, चंबा में 3 और सिरमौर में एक कोरोना संक्रमित ठीक हुआ है। अभी कांगड़ा जिला में 251, मंडी में 239, शिमला में 167, हमीरपुर में 162, बिलासपुर में 119, सोलन में 83, कुल्लू में 70, चंबा में 52, सिरमौर में 43, किन्नौर में 12, ऊना में 11 और लाहौल स्पीति में 9 एक्टिव मामले हैं।