शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में बरसात के मौसम में संभल कर गाड़ी पार्क करें। शिमला में बारिश के चलते पेड़ों के गिरने का सिलसिला जारी है। अब यूएस क्लब के समीप मच्छी वाली कोठी के रास्ते में पेड़ गिरा है। पेड़ गिरने से सड़क किनारे पार्क एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है।
6 अगस्त को लक्कड़ बाजार में एक पेड़ गिरा था। पेड़ गिरने से दो दुकानों को नुकसान पहुंचा था। साथ ही बिजली की तारें भी टूट गई थीं। इससे पहले भी पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आती रही हैं।
बता दें कि हिमाचल में आज कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, किन्नौर और शिमला जिलों के कुछ क्षेत्रों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट है। मंगलवार शाम तक बारिश के कारण प्रदेश में 53 सड़कें, 17 विद्युत ट्रांसफार्मर और 63 पानी की स्कीम बाधित थीं।