शिमला। राजधानी शिमला में भारी बारिश के बाद लक्कड़ बाजार में एक पेड़ गिर गया। पेड़ सड़क के बीचोंबीच गिरा है।
जिस समय पेड़ गिरा उस रास्ते से मां और बच्चा गुजर रहे थे और एक छोटा बच्चा प्रैम में था। तीनों बाल-बाल बचे। लोगों का कहना है कि अगर पेड़ बिजली की तारों में न फंसता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि उन्होंने पिछली बरसात में नगर निगम से पेड़ को काटने की गुहार लगाई थी, लेकिन इसको अभी तक भी नहीं काटा गया।
पेड़ के गिरने से दो दुकानों को नुकसान हुआ है साथ ही बिजली की तारें टूटने के कारण बिजली भी गुल हो गई। स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि यहां इस पेड़ के साथ लगते अन्य पेड़ों के भी गिरने का खतरा है।