देहरा। पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहरा के एनएसएस स्वयंसेवी यशप्रीत सिंह राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह -2026 की परेड में शामिल हुए। परेड रिज शिमला में आयोजित की गई थी।
गणतंत्र दिवस समारोह कीवअध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने की और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहे।
यशप्रीत ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना में 10 से 15 नवंबर तक आयोजित प्री- गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर-2026 में भाग लिया था। इस शिविर में हिमाचल के करीब 300 छात्रों ने हिस्सा लिया था।
यशप्रीत का अनुशासन नेतृत्व क्षमता शारीरिक दक्षता, मार्च पास्ट व सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया था ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल वर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि स्कूल व क्षेत्र के लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने एनएसएस प्रभारी नीलम ठाकुर और राजेश कुमार सूद का आभार व्यक्त किया व उनके मार्गदर्शन में विद्यालय के सभी छात्रों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के अवसर पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी सहित विद्यालय के उप प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह, पवन कुमार, किरण वाला, सुमेर कुमार डोगरा, हंसराज, सुरेंद्र चुरिया, विकास शर्मा, अशोक कुमार, गार्गी शर्मा, सिहरी देवी और संदीप कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने यशप्रीत व एनएसएस प्रभारी नीलम ठाकुर का गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होकर लौटने पर भव्य स्वागत किया।