कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिला के बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने वाले तीन विदेशी पैराग्लाइडर कुल्लू की पहाड़ियों में फंस गए थे जिन्हें शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है।
तीनों सैलानियों को रेस्क्यू कर भुंतर हवाई अड्डा पर उतरा गया। यहां से एंबुलेंस के माध्यम से उन्हे ढालपुर ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने सैलानियों के स्वास्थ्य की जांच की।
बता दें कि यूके, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के तीन सैलानियों ने बीड़ बिलिंग से उड़ान भरी थी। पर वह रास्ता भटक गए और कुल्लू जिला के फौजल की बर्फीली पहाड़ियों में जाकर फंस गए। उन्होंने किसी तरह अपने अन्य साथियों को इस बारे में सूचित किया।
सूचना मिलने के बाद कुल्लू प्रशासन रेस्क्यू में जुट गया। रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया गया। हेलीकॉप्टर के माध्यम से तीनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर भुंतर हवाई अड्डा पहुंचाया गया। तीनों पैराग्लाइडर पायलट सुरक्षित व स्वस्थ हैं।