2 पैरा एसएफ में थे तैनात
मंडी। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में केशवान के जंगलों में आतंकियों संग मुठभेड़ में मंडी जिला के नाचन निवासी 2 पैरा एसएफ के जूनियर कमीशन ऑफिसर (JCO) राकेश कुमार शहीद हो गए।
बता दें कि जंगल में आतंकियों की तलाश को रविवार सुबह 11 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ था। सूचना थी कि यहां कश्मीर टाइगर्स ग्रुप 3 से 4 आतंकी मौजूद हैं। इस दौरान आतंकियों संग मुठभेड़ में 2 पैरा एसएफ के 4 जवान घायल हुए थे। बाद में जूनियर कमीशन ऑफिसर (JCO) राकेश कुमार शहीद हो गए। तीन जवानों का उपचार जारी है।
कश्मीर टाइगर्स ग्रुप के इन लोगों ने ही 7 नवंबर को 2 विलेज गार्ड की हत्या की थी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शहीद जूनियर कमीशन ऑफिसर (JCO) राकेश कुमार को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ (जम्मू-कश्मीर) में आतंकवादियों से मुठभेड़ में मंडी जिले के निवासी नायब सूबेदार राकेश कुमार की शहादत का समाचार अत्यंत दुःखद है।
देश की सेवा में उनके अद्वितीय बलिदान को सदैव याद किया जाएगा।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।