ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल प्रदेश के पुलिस जिला नूरपुर के एसपी का कार्यभार संभालते ही कुलभूषण वर्मा ने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं।
उन्होंने इशारा किया कि नशा तस्करों और खनन माफिया पर तगड़ी चोट होगी। वहीं, नूरपुर, जसूर और रैहन आदि क्षेत्रों में ट्रैफिक की समस्या का हल होगा।
एसपी का कार्यभार संभालने के बाद कुलभूषण वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के सहयोग से नूरपुर में अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस जिला नूरपुर में अब तक इस साल 881 मामले दर्ज हुए हैं, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हैं। इसमें एनडीपीएस के 76 केस दर्ज है, जोकि पिछले साल के मुकाबले सात अधिक हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस जिला नूरपुर में नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाएगा। नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। चिट्टा तस्करों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
इसके अलावा संबंधित विभागों की मदद से अवैध खनन पर भी सख्त कार्रवाई होगी। एसपी कुलभूषण वर्मा ने कहा कि नूरपुर, जसूर और रैहन में ट्रैफिक की समस्या का हल करने के प्रयास होंगे।
जसूर में फोरलेन निर्माण के चलते समस्या आ रही है। ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए और अधिक जवानों की तैनाती होगी। खाली पदों को भरने का आग्रह आलाधिकारियों से किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि डीजीपी के आदेश पर नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसा ही प्रयास नूरपुर में भी होगा। स्कूलों आदि में छात्रों को जागरुक किया जाएगा। इसमें पंचायत प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा। वहीं, एसपी कुलभूषण वर्मा ने पुलिस जिला के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की।