शिमला में होगा 14वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम, जुटेंगे 5 राज्यों के युवा
ewn24news choice of himachal 09 Mar,2023 7:30 pm
हिमाचल की संस्कृति को जानेंगे
शिमला। नेहरू युवा केंद्र शिमला गृह मंत्रालय के सहयोग से 12 से 18 मार्च तक 14वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन शिमला में करवाने जा रहा है। इसमें पांच राज्यों के युवा भाग लेंगे। जनजातीय क्षेत्रों के इन युवाओं को यहां की संस्कृति से अवगत करवाया जाएगा। यह बात शिमला में नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल के निदेशक सैमसन मसीह ने शिमला में दी।
सैमसन मसीह ने कहा कि युवा जनजातीय आदान प्रदान कार्यक्रम में पांच राज्यों के 18 से 22 साल के युवा शिमला में जुटेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को हिमाचल की संस्कृति को जानने का अवसर प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत सेमिनार, स्कूल के छात्रों के साथ चर्चा, यहां के शक्तिपीठों के दर्शन करवाए जाएंगे ताकि युवा हिमाचल की समृद्ध संस्कृति के बारे में जान सकें।