शिमला। हिमाचल में पिछली बरसात से सबक लेते हुए पीडब्ल्यूडी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। नई मशीनरी विभाग ने खरीदी है, जिन्हें हर डिवीजन में भेजा गया है।
206 जेसीबी, 110 बुलडोजर, 28 नए रोबो मशीन, 17 बैली ब्रिज और 13 हजार कर्मचारी फील्ड में तैनात कर दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से निपटा जा सके। यह जानकारी पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दी है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पिछली बरसात में कमियों से सीख लेकर हम पूरी तरह तैयार होकर जमीन पर उतर रहे हैं। चुनावों से पहले मशीनरी खरीदी थी, उसे डिवीजन में तैनात कर दिया है।
बाढ़ की स्थिति में पुल और सड़क आदि टूटने पर बैली ब्रिज उपलब्ध है, ताकि यातायात में कोई बाधा न हो। उन्होंने कहा कि उक्त के अलावा मशीनरी, मैन पावर की और जरूरत पड़ी तो डिवीजन स्तर पर हायर की जाएगी।
वह जल्द ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि बरसात में कोताही न बरतने के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के भी निर्देश हैं।
बता दें कि पिछली बरसात ने हिमाचल में काफी कहर बरपाया था। कई सड़कें, पुल आदि ध्वस्त हो गए थे और कई लोगों के घर धराशाई हो गए थे। पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों को करोड़ों की चपत लगी थी। साढ़े 300 से अधिक लोगों की जान गई थी।