भारत में ड्राइवर AC केबिन में बैठकर दौड़ाएंगे ट्रक, गडकरी ने फाइल की साइन
ewn24 news choice of himachal 20 Jun,2023 1:22 am
नई दिल्ली। भारत में आने वाले समय में ट्रक के केबिन में AC की सुविधा होगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्रक के केबिन में AC की अनिवार्यता को लेकर फाइल साइन कर दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दी।
उन्होंने संबोधन में कहा कि हमारी लॉजिस्टिक कॉस्ट दुनिया की तुलना में अधिक है। अगर हमें एक्सपोर्ट बढ़ाना है तो लॉजिस्टिक कॉस्ट को कम करना होगा। इसके लिए अच्छे रोड के साथ ट्रक और अच्छे ड्राइवर की जरूरत है। भारत में ड्राइवर्स की कमी है। कोई 14 तो कोई 16 घंटे काम करता है। बाहरी देशों में बस व ट्रक चलाने का टाइम निर्धारित है।
वहीं, यह भी देखने में आया है कि भारत में ट्रक ड्राइवर 42, 44 और 47 डिग्री तापमान में ट्रक चलाते हैं। इससे चालक की हालत खराब हो जाती है। इसके लिए उनकी प्राथमिकता AC केबिन रही है।
शुरू में कई लोगों ने यह बोलकर विरोध किया कि इससे कॉस्ट बढ़ जाएगी। पर मैं बताना चाहता हूं कि कार्यक्रम में आने से पहले ट्रक के केबिन में एसी की अनिवार्यता को लेकर फाइल पर साइन करके आया हूं। 2025 से सभी ट्रकों में चालक दल के सदस्यों के लिए एसी कंपार्टमेंट होने की जरूरत है। गडकरी ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि ट्रक चलाने वाले लोगों को अच्छी सुविधाएं दी जाएं।