शिमला। मंडी की सांसद एक्ट्रेस कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान की हिमाचल के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कड़ी आलोचना की है।
विक्रमादित्य ने कहा कि कंगना का बयान अनिर्देशित और गलत है और उनके द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि कंगना द्वारा अमेरिका और चीन की भूमिका को लेकर लगाए गए आरोप भी तथ्यहीन हैं जो कि उनकी बौद्धिक जिम्मेदारी पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रतिपक्ष के सदस्य और मंडी संसदीय क्षेत्र की चुनी हुई प्रतिनिधि होने के नाते कंगना रणौत को इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर बोलने से पहले अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार, विशेष रूप से विदेश मंत्रालय को कंगना के इन बयानों पर जवाब देना चाहिए क्योंकि ये विदेश नीति के खिलाफ जाते हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ऐसे बयान किसानों के संघर्ष और बलिदान का अपमान हैं। विशेष रूप से तब, जब प्रधानमंत्री ने पहले ही किसानों के खिलाफ काले कानूनों को वापस ले लिया है, इस प्रकार का बयान अस्वीकार्य है।
उन्होंने कंगना रनौत से किसानों से माफी मांगने की मांग की है और उनके बयानों को असंवेदनशील और विभाजनकारी करार दिया है।