हिमाचल में तबादलों पर पूरी तरह बैन, इन परिस्थितियों में ही हो सकेंगे
ewn24news choice of himachal 01 May,2023 2:16 pm
शिमला।हिमाचल में सामान्य तबादलों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। इस बारे आदेश जारी कर दिए हैं। बैन के दौरान किसी भी विभाग, बोर्ड, निगम और यूनिवर्सिटी आदि में संबंधित मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मंजूरी के बिना कोई तबादला और ए़डजस्टमेंट नहीं हो सकेगी।
हिमाचल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की पूर्व अनुमति के बाद ट्राइबल/डिफिक्लट/हार्ड एरिया में खाली पद भरने, सेवानिवृत्ति, प्रमोशन और सृजित नए पदों के मामलों में तबादले हो सकते हैं।
इसके अलावा विजिलेंस केस, आपराधिक कार्रवाई से संबंधित और प्रशासनिक आधार और आकस्मिकताओं से जुड़े मामले में ही ट्रांसफर हो सकेगी।