शिमला। हिमाचल सरकार की पालमपुर और शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टूरिज्म विलेज स्थापित करने की योजना है।
इसके लिए नरगोटा (शाहपुर) में 25-52-62 हेक्टेयर और पालमपुर में 111-30-29 हेक्टेयर भूमि पर्यटन विभाग के नाम ट्रांसफर की जा चुकी है।
यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुहैया करवाई है।
जानकारी दी गई कि पालमपुर में चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय की 111-30-29 हेक्टेयर भूमि पर्यटन विभाग के नाम हस्तांतरित की जा चुकी है। टूरिज्म विलेज के निर्माण एवं संचालन बारे में सरकार द्वारा अभी निर्णय लिया जाना है।