नशे के कारोबार पर लगाम लगाने जुटी शिमला पुलिस, 24 घंटे में 4 नशा तस्कर धरे
ewn24news choice of himachal 30 Jan,2023 5:04 pm
शिमला। जिला शिमला में अलग-अलग स्थानों पर पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने चार नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। NDPS एक्ट के तहत 4 मामले दर्ज किए गए हैं। दो मामले थाना रामपुर में चिट्टे के है जहां एक युवक सोनम के पास 7.57 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया वहीं दूसरे युवक से 3.69 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
तीसरा मामला शिमला के बालूगंज का है जहां राजेंद्र नाम के युवक से 91 ग्राम चरस बरामद की गई है। चौथा मामला रोहड़ू थाने का है जहां युवक से 14 बोतल कफ सिरप RX कोर्डिन बरामद की गई है। चारों मामलों पर संबंधित थानों में FIR दर्ज की गई है।
एएसपी रमेश शर्मा ने लोगों से ड्रग फ्री ऐप के माध्यम से पुलिस को सूचना देने अपील की है। शिमला पुलिस ड्रग्स फ्री अभियान के तहत जगह-जगह पर अभियान चला रही है और नशा कहां से हिमाचल आ रहा है इस पर काम कर रही है। पिछले काफी समय से शिमला जिला में नशे का कारोबार काफी बढ़ गया है। लोगों के सहयोग से ही नशे पर काबू पाया जा सकता है। लोग पुलिस को सुचना दें। पुलिस जानकारी देने वाले व्यक्ति की सुचना गुप्त रखती है।