शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार रात को दीन दयाल उपाध्याय (रिपन) अस्पताल के नजदीक सर्कुलर रोड के साथ निर्माणाधीन पार्किंग के पास बारिश के कारण हुए भूस्खलन का निरीक्षण किया। शिमला पहुंचते ही रात 10.30 बजे मुख्यमंत्री घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने उपायुक्त अनुपम कश्यप से इस बारे विस्तृत रिपोर्ट ली। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए हैं कि अपनी निगरानी में राहत कार्य को तुरंत पूरा करें ताकि भारी बारिश के कारण दोबारा इस तरह की कोई घटना न हो।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला प्रशासन को आदेश दिए हैं सजग, सक्रिय, पूर्व योजना के तहत आपदा से निपटने के लिए कार्य करें। सभी विभागों को एकजुट करके मजबूत टीम की तरह काम करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रदेश भर में प्रशासन पूरी तरह सजग है।
aउपायुक्त अनुपम कश्यप ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि इस भूस्खलन से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाधित हुए यातायात को एक तरफ यातायात के तौर पर सुचारू रूप से चलाया है और धंस रहे हिस्से को पूरी तरह तिरपाल से ढक दिया है ताकि बारिश का प्रभाव न पड़ सके।
यहां पर नया बिजली का खंभा स्थापित करके विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी है। शिमला शहर के लिए अलग से एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवानों का संयुक्त टास्क फोर्स विशेष तौर पर आपदा से निपटने के लिए बनाई है जोकि आगामी तीन महीनों तक कार्य करेगी।
पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने मुख्यमंत्री के समक्ष जानकारी देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था यहां पर सुचारू कर दी गई है। इस दौरान स्थानीय आला अधिकारी गुरुद्वारा कमेटी के प्रतिनिधि और स्थानीय लोग भी मौजूद हैं।