हिमाचल के युवाओं के लिए SBI में नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
ewn24news choice of himachal 02 Oct,2023 2:24 pm
प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2 हजार पदों पर होगी भर्ती
नई दिल्ली।बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 2 हजार पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की है। आवेदन के लिए मात्र दो दिन ही बचे हैं। अगर आपने आवेदन नहीं किया है तो जल्द आवेदन कर दें।
हिमाचल में बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और ऊना में प्रारंभिक परीक्षा होगी। साथ ही मुख्य परीक्षा शिमला और सोलन में आयोजित की जाएगी। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी।
बता दें कि SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें 810 पद अनारक्षित हैं। 540 पद ओबीसी, 300 पद एससी, 200 पद ईडब्ल्यूएस और 150 पद एससी के लिए आरक्षित हैं। पहले आवेदन की तिथि 27 सितंबर तक थी। पर बाद में इस बढ़ाकर 3 अक्टूबर 2023 तक कर दिया गया है।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त होना चाहिए। स्नातक डिग्री के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर वाले युवा भी आवेदन कर सकते हैं। पर साक्षात्कार के लिए चुने जाने पर उन्हें 12 दिसंबर, 2023 को या उससे पहले डिग्री प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करना जरूरी होगा।
इन पदों के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट आदि योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे। इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (आईडीडी) प्रमाणपत्र रखने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आईडीडी पास करने की तारीख 31 दिसंबर 2023 या उससे पहले हो।
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 1 अप्रैल को 21-30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमों के अनुसार आयु में छूट रहेगी। आवेदन करने के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसीउम्मीदवारों के लिए 750 रुपए शुल्क लगेगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। अधिक जानकारी के लिए SBI की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।