पांगी-किलाड़ राजमार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, सड़क मार्ग बंद
ewn24news choice of himachal 18 Mar,2023 7:56 pm
केलांग। हिमाचल में लगातार बारिश-बर्फबारी के बीच लैंडस्लाइड की घटना भी सामने आ रही हैं। पांगी-किलाड़ राजमार्ग (SH-26) रोहली के पास लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं जिसके कारण सड़क मार्ग पांगी की ओर बंद हो गया है।
लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी है कि वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें, केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें। अधिक जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में 9459461355 और कंट्रोल रूम में 8988092298 पर संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की आज की अपडेट के अनुसार हिमाचल में 24 मार्च तक मौसम बिगड़े रहने की संभावना है। हालांकि, 21 और 22 मार्च को मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है।
अपडेट के अनुसार 19 और 20 मार्च को हिमाचल में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। क्योंकि 19 मार्च को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की संभावना है।
हिमाचल में औसत न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटों में कुकम सेरी में 4 और केलांग में एक सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है।
वहीं, डलहौजी में 38, सलूणी में 21, चंबा में 19, धर्मशाला में 15, भरमौर और पालमपुर में 12-12, मनाली, कुफरी, कोठी, सोलन, चौपाल में 8-8, नगरोटा सूरियां में 7, गगल, बंजार, नैना देवी, जोगिंदरनगर, बैजनाथ में 6-6, और पांवटा साहिब में 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।