चंबा : कार में लगी आग, हैंडब्रेक से रोकने पर हो गई लॉक, BSF जवान की गई जान
ewn24news choice of himachal 29 Jun,2023 7:03 pm
जोत से करीब तीन किलोमीटर पहले का मामला
चंबा।हिमाचल के चंबा जिला में दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर चलती कार में आग लगने से बीएसएफ जवान की मौत हो गई है। हादसा चंबा- जोत रोड पर जोत से करीब तीन किलोमीटर पहले हुआ है। बता दें कि अमित राणा (33) पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गेहीं लगोड़ नूरपुर कांगड़ा बुधवार को किसी रिश्तेदार की 13वीं का काम निपटाने के बाद बलेनो कार लेकर घर से चंबा के लिए निकला।
जोत से तीन किलोमीटर पहले कार में आग लग गई। अमित राणा की जलने से मौत हो गई। कार में अमित राणा अकेला ही सवार था। मामले की सूचना चंबा पुलिस स्टेशन के तहत पड़ती पुलिस चौकी सुल्तानपुर को रात करीब डेढ़ बजे प्राप्त हुई। सुल्तानपुर पुलिस चौकी से टीम हैंड कांस्टेबल नीरज की अगुवाई में मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार में अचानक आग लग गई। चालक ने कार रोकने के लिए हैंडब्रेक लगाई, लेकिन कार लॉक हो गई। फिर गाड़ी खुल नहीं पाई और युवक की जलने से मौत हो गई। अमित राणा की पत्नी भी हिमाचल पुलिस में कार्यरत है। पुलिस जिला नूरपुर के तहत ही तैनात हैं। युवक चंबा क्यों जा रहा था इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।