UPSC: बीएसएफ, CRPF, सीआईएसएफ, ITBP व एसएसबी में इन पदों पर भर्ती
ewn24news choice of himachal 29 Apr,2023 12:38 pm
16 मई तक किए जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
नई दिल्ली।संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बीएसएफ (BSF), सीआरपीएफ (CRPF), सीआईएसएफ (CISF), आईटीबीपी (ITBP) और एसएसबी (SSB) असिस्टेंट कमाडेंट (ग्रुप A) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। कुल 322 पदों पर भर्ती होनी है। बीएसएफ में 86, सीआरपीएफ में 55, सीआईएसएफ में 91, आईटीबीपी में 60 और एसएसबी में 30 पद भरे जाने हैं।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई है। इच्छुक अभ्यर्थी 16 मई से पहलेआवेदन कर लें। आवेदन www.upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) पदों को भरने के लिए 6 अगस्त को लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा देश में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होगी। हिमाचल में शिमला, मंडी, धर्मशाला में परीक्षा केंद्र होगा। शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
उम्र 01 अगस्त 2023 को कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को लिए सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट होगी।
उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। एससी/एसटी/ महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है। एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद भुगतान किया जा सकता है। इसकेअलावा किसी डेबिट/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई से भी फीस दी जा सकती है। नेट बैंकिंग से भी फीस भरी जा सकेगी। अधिक जानकारी के लिए UPSC की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।