उत्तराखंड में गोबर से लदी पिकअप खाई में गिरी, हिमाचल के 3 लोगों की गई जान
ewn24news choice of himachal 14 Oct,2023 3:07 pm
पाटन के पास सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ हादसा
शिमला। उत्तराखंड के मिनस से 2 किलोमीटर दूर पाटन के पास एक पिकअप के गहरी खाई में गिरने से शिमला जिला के तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसा राजस्व पुलिस क्षेत्र चकराता के तहत शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ है। तीनों मृतक शिमला जिला की नेरवा तहसील के रहने वाले थे। पाटन से गोबर लेकर नेरवा लौट रहे थे।
कयास लगाए जा रहे हैं कि चालक को नींद का झोंका आने से यह हादसा हुआ है। क्योंकि जहां हादसा हुआ है, वहां काफी जगह थी। डॉक्टरों की टीम बुलाकर शवों का मौके पर पोस्टमार्टम करवाया गया।
बता दें कि शिमला जिला के नेरवा तहसील के तीन लोग सुरजीत (36) पुत्र जगत राम निवासी टिक्करी, श्याम सिंह (48) पुत्र भागमल निवासी धनत और राकेश मंगलेट पुत्र सूरत मंगलेट निवासी हीराह सौन उत्तराखंड के पाटन में गोबर लेने के लिए गए थे। शुक्रवार को पाटन पहुंचे।
गोबर लादकर तीनों नेरवा लौट रहे थे। पाटन से कुछ ही दूर चले थे कि चालक राकेश (26) पिकअप से नियंत्रण खो बैठा और पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। पिकअप टोंस नदी के किनारे जा पहुंची।
हादसे का पता ग्रामीणों को चला तो मामले की सूचना राजस्व पुलिस चकराता जिला उत्तराखंड को दी गई। राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे। राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलाया गया। तीन लोगों की मौत से नेरवा क्षेत्र में शोक की लहर है।