हिमाचल : कंप्यूटर पर Ransomware Attack, बचने को करें ऐसा
ewn24 news choice of himachal 18 Jun,2023 3:40 am
नजदीकी थाना या साइबर क्राइम थाना में करें शिकायत
शिमला। हिमाचल के मध्य खंड साइबर पुलिस थाना मंडी में धारा 384 आईपीसी और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत दर्ज किया है। मामले के अनुसार शिकायतकर्ता के कंप्यूटर सर्वर और 6 Client में रखी फाइलें Malicious Ransomware attack के कारण Encrypt हो गई और फाइलों को खोलने/decrypt करने के लिए Hackers द्वारा 500 डॉलर की मांग की गई है। मामले की जांच मध्य खंड साइबर पुलिस थाना प्रभारी डीएसपी राजु कर रहे हैं।
Ransomware Attack से बचने के लिए उठाएं ये कदम सभी महत्वपूर्ण डाटा का नियमित बैकअप लें और इस बैकअप को External Device में लेकर रखें। अपने कंप्यूटर को Genuine Operating System पर चलाएं। Genuine एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें। ई मेल में अवांछित अटैचमेंट को ओपन न करें।
किसी भी संदिग्ध URL पर क्लिक करें। Multi factor authentication का प्रयोग करें। एसपी साइबर क्राइम हिमाचल रोहित मालपानी ने कहा कि Ransomware Attack या किसी भी साइबर अपराध होने पर इसकी शिकायत अपने नजदीकी थाना या हिमाचल के तीनों साइबर क्राइम थानों शिमला(0177-2620331), मंडी(01905-226900), कांगड़ा(01892-221100) में करें।