आदि हिमानी चामुंडा माता मंदिर के रास्ते में सोलर लाइट बंद करने पर भड़के युवा
ewn24news choice of himachal 13 Jan,2024 10:29 pm
पठियार में इकट्ठे होकर जताया रोष
धर्मशाला। आदि हिमानी चामुंडा माता मंदिर के रास्ते में सोलर लाइट बंद करने का मामला गहराता जा रहा है। इसको लेकर पठियार के युवाओं में भारी रोष है। युवाओं ने प्रशासन और वन विभाग के खिलाफ रोष स्वरूप प्रदर्शन किया। युवाओं ने लाइटें दोबारा चालू करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
युवा अमन ठाकुर का कहना है कि आदि हिमानी मां चामुंडा मंदिर के रास्ते में स्थानीय लोगों के दान और सरकारी मदद से सोलर लाइटों को लगवाया था। प्रशासन ने इन लाइटों को बंद करवा दिया, जिसके कारण लोगों में भारी रोष है। वन विभाग द्वारा लगभग आधी लाइटों को काट दिया गया है। यह हमारी हिंदू धार्मिक आस्था के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया गया है।
आदि हिमानी चामुंडा माता मंदिर का रास्ता बहुत पुराना है। यहां से भेड़ पालक चंबा-होली के लिए तालंग पास जोत से होकर जाते हैं। हिमानी चामुंडा को भी श्रद्धालु दिन-रात चले रहते हैं। रास्ता भटकने से बहुत लोग यहां जान गवा बैठे हैं। लोगों की सुविधा के लिए उक्त लाइटें लगाई गई थीं।
अमन ठाकुर का कहना है कि 48 घंटे में दोबारा लाइटों को शुरू न किया गया तो उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर शुभम चौधरी, मोहित,, निखिल, साहिल, सुभम, चिंटू, साहिल सूद, बिंटू, अनूप सेठी, आदर्श, अंकुर व रोहित आदि मौजूद रहे।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news