ऋषि महाजन/जसूर। कांगड़ा जिला के व्यापारिक कस्बा जसूर सहित साथ लगते तीन-चार गांव के लोगों के लिए अच्छी खबर है। करीब 754 परिवारों के 4677 लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। जसूर सीवरेज स्कीम का काम इस माह अंत तक शुरू होने वाला है। योजना का शिलान्यास 12 अक्टूबर 2022 को हुआ था। इसके बाद से ही बजट आदि के आभाव के बिना काम शुरू नहीं हो पाया था। अब बजट मंजूर होने के बाद काम शुरू होने वाला है।
बता दें कि जसूर और आसपास के क्षेत्रों के लिए सीवरेज स्कीम मंजूर की गई है। इस योजना की अनुमानित लागत 1506.3 लाख रुपए है। साथ इससे तीन गांव छतरोली खास, जसूर खास और ठाना लाभान्वित होंगे। साथ ही बट्टू, जसूर खास, जोगी आबादी और ठाना चार बस्तियों को लाभ मिलेगा। इन क्षेत्रों के करीब 754 परिवारों के 4677 लोगों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत सीवरेज प्लांट 1.10 एमएलडी का होगा। योजना का निर्माण नाबार्ड के तहत करवाया जाएगा।
जल शक्ति विभाग के एक्सईएन आनंद बलौरिया ने कहा कि इस माह के अंत तक जसूर में सीवरेज का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना को जल्द करवाने के प्रयास रहेंगे। इस योजना से तीन गांव के लोगों को काफी राहत मिलेगी।