कुल्लू : भुंतर में ब्यास नदी में मिला महिला का शव, उंगलियों पर MAMTA नाम का टैटू
ewn24news choice of himachal 20 Jul,2023 5:00 pm
कुल्लू शव गृह में रखा शव
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में प्राकृतिक आपदा के बाद लापता लोगों की तलाश को सर्च ऑपरेशन जारी है। भुंतर में एक महिला का शव बरामद हुआ है। महिला की दाहिने हाथ की उंगलियों पर ममता नाम का टैटू बना है। शव को कुल्लू शव गृह में रखा गया है।
बता दें कि वीरवार को भुंतर पुलिस थाना के तहत हेड कांस्टेबल राजन की अगुवाई में एनडीआरएफ और होमगार्ड जवानों की टीम ब्यास नदी के किनारे सर्च ऑपरेशन पर थी।
सर्च ऑपरेशन के दौरान वन विभाग कार्यालय भुंतर के पास एक टापू पर महिला का शव बरामद हुआ है। महिला की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है और लंबाई 5 फीट 4 इंच है। महिला के दाहिने हाथ की उंगलियों पर MAMTA नाम का टैटू बना है।