कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू-मंडी वाया पंडोह सड़क मार्ग पर अभी वाहनों की आवाजाही बंद है। शनिवार को पंडोह से कुल्लू की तरफ वाहनों को छोड़ा जाएगा। बता दें कि कुल्लू-मंडी वाया पंडोह सड़क मार्ग 29 अगस्त को औट से चार किलोमीटर दूर झलोगी में टनल नंबर 11 के मुहाने पर भारी लैंडस्लाइड हुआ है। वाहन औट, पंडोह, 9 मील, 4 मील, मंडी शहर, नेरचौक व नागचला में वाहन फंसे हैं। चट्टानें खिसकने और पत्थर गिरने के चलते रात को इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की है।