राकेश चंदेल /बिलासपुर। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोघों तहसील नालागढ़ जिला सोलन में वर्ष 2024-25 के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इस अवसर पर एक विशेष "शिक्षा संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भाग लिया। इस संवाद में शैक्षणिक चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह रघुवंशी ने कक्षा छठी, सातवीं, आठवीं, नौवीं और ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। कक्षा छठी, सातवीं और ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा। कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम 97.2 फीसदी और कक्षा नौवीं का परीक्षा परिणाम 91 फीसदी रहा।
विद्यालय के इस शानदार परीक्षा परिणाम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोघों अपने छात्रों को न केवल शिक्षित कर रहा है, बल्कि उन्हें सफलता की राह पर अग्रसर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहां के शिक्षकों का समर्पण, विद्यालय प्रशासन की कुशलता और विद्यार्थियों की मेहनत इसे क्षेत्र के सर्वोत्तम विद्यालयों में से एक बनाती है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनमोल सिंह राणा, शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने विद्यार्थियों की उत्कृष्ट उपलब्धियों और शिक्षकों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि "हमारा विद्यालय न केवल उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया के लिए तैयार कर रहा है। शिक्षा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को नई शैक्षणिक रणनीतियों की जानकारी मिली, जो उनके भविष्य के विकास में सहायक होगी।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने विद्यालय के शैक्षिक प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय की सुव्यवस्थित शिक्षण प्रणाली, आधुनिक शिक्षण विधियों और अनुशासन युक्त वातावरण को अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणादायक बताया।
विद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया पहली अप्रैल 2025 से प्रारंभ होगी। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से आवेदन कर सकते हैं।
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोघों ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, वे न केवल विद्यार्थियों बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। यह विद्यालय अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता, नैतिक मूल्यों और सर्वांगीण विकास की उत्कृष्ट परंपराओं के कारण क्षेत्र में शिक्षा का आदर्श केंद्र बन चुका है।
https://youtu.be/FSwlCORBNi