सुंदरनगर : चालक का बिगड़ा बैलेंस, ढांक से गिरी कार, एक की मौत-एक घायल
ewn24news choice of himachal 25 Feb,2023 10:28 pm
धिमेला मोड़ के पास पेश आया हादसा
सुंदरनगर। मंडी जिला में सुंदरनगर के थाना बीएसएल कॉलोनी के तहत एक सड़क हादसा पेश आया है। धिमेला मोड़ के पास एक कार ढांक से नीचे गिर गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार, टेकचंद निवासी सुसन डाकघर चांबी तहसील सुंदरनगर तथा उसका दोस्त मनोज कुमार निवासी गांव ज्वाली डाकघर चांबी तहसील सुंदरनगर ऑल्टो कार (HP 31C-6084) में सवार होकर गुरुवार रात जैदेवी की ओर गए हुए थे। इस दौरान गाड़ी मनोज कुमार चला रहा था। रात करीब साढ़े 11 बजे जब गाड़ी धिमेला मोड़ के पास पहुंची तो मनोज ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी ढांक से नीचे गिर गई।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया। मनोज के सिर पर ज्यादा चोट होने की वजह से उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।