रेखा चंदेल /झंडूता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर जुखाला में भारती एयरटेल फाउंडेशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय "इनोवेटिव मॉडल कंपटीशन में राजकीय उच्च पाठशाला बलघाड़ के विज्ञान अध्यापक अवनीश कुमार को 'एजुकेशन रॉकस्टार अवार्ड- 2024-25' से नवाजा गया। यह पुरस्कार भारती एयरटेल फाउंडेशन की ओर से दिया गया।
अवनीश कुमार ने "वायरलेस पावर ट्रांसमिशन" पर आधारित इनोवेटिव मॉडल पेश किया, जिसके लिए उन्हें यह पुरस्कार मिला। अवनीश कुमार ने बताया कि कक्षा कक्ष में गतिविधि आधारित शिक्षण से बच्चों में विज्ञान के तथ्यों को सीखने में आसानी होती है, जिस से उनका वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए इस उपलब्धि का श्रेय मुख्याध्यापक देवराज ठाकुर, साथी अध्यापकों एवं अपने छात्रों को दिया।
प्रतियोगिता दो स्तर पर करवाई गई। इसमें प्राथमिक स्तर के अध्यापक एवं प्रारंभिक शिक्षा छठी से आठवीं तक के अध्यापकों का मॉडल कंपटीशन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा उपनिदेशक (क्वालिटी कंट्रोल) डाइट बिलासपुर निशा गुप्ता ने की।
https://youtu.be/FSwlCORBNi