अटल टनल रोहतांग में अचानक हुई बर्फबारी, 500 वाहन फंसे-किए रेस्क्यू
ewn24news choice of himachal 09 May,2023 3:59 am
डीएसपी क्षमादत्त शर्मा के नेतृत्व में पहुंची टीम
मनाली। हिमाचल में मई माह में दिसंबर जैसी बर्फबारी हो रही है। स्थानीय लोगों और गर्मी से राहत पाने पहुंचे पर्यटकों के लिए आफत बन गई है। अटल टनल रोहतांग (धुंधी) में अचानक हुई भारी बर्फबारी के कारण लगभग 500 से अधिक पर्यटक वाहन फंस गए थे।
सूचना मिलते ही डीएसपी क्षमादत्त शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार अपनी टीम के साथ अटल टनल रोहतांग (धुंधी) पहुंचे। डीएसपी क्षमादत्त के नेतृत्व में पुलिस बचाव दल ने वाहनों का रेस्क्यू करके सकुशल मनाली पहुंचाया।