हिमाचल निजी बस ऑपरेटर्स को डर, बाहरी राज्यों के लोग छीन लेंगे रोजगार
ewn24news choice of himachal 13 Jan,2024 12:37 am
ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट जारी करने को लेकर चिंतित
शिमला। हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ और बस व कार कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राजेश पराशर राजू, महासचिव रमेश कमल, मनोज राणा, कांगड़ा से मनमोहन बेदी, ओम प्रकाश ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, मनाली से राम रतन शर्मा, मंडी से हंस ठाकुर, बिलासपुर से राजेश पटियाल, सिरमौर से मामराज शर्मा, ऊना से महेंद्र मनकोटिया और कांगड़ा से रवि दत्त शर्मा ने कहा है कि पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के परिवहन विभाग द्वारा जो ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट 01 और 02 बसों, टैक्सियों और मैक्सी कैब को जारी करने का फैसला लिया है, इसका पुरजोर विरोध करते हैं।
ऐसा करने से हिमाचल के युवाओं का रोजगार खत्म होगा। बाहरी राज्यों के बड़े-बड़े ऑपरेटर आकर अपनी टैक्सियां और बसों को स्कूलों, उद्योगों में चलाकर हिमाचल प्रदेश के युवाओं का रोजगार छीन लेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से विनम्र आग्रह है कि तत्काल हस्तक्षेप करके इस पर रोक लगाई जाए।
वहीं, हिमाचल प्रदेश में परिवहन व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों के उत्थान के लिए परिवहन कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग उठाई भी की है। प्रदेश में परिवहन व्यवसाय को उद्योग का दर्जा देने की भी मांग रखी है।
उक्त ऑपरेटर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर की एक विशेष बैठक 13 अक्टूबर 23 को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई थी, जिसमें परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के साथ-साथ निदेशक परिवहन भी शामिल हुए थे। बैठक में बहुत सी मांगों पर सहमति बनी थी। इसमें से अभी काफी मांगें पूरी होने को बची हैं।
इसमें विशेष तौर पर बसों की बैठने की क्षमता को घटना और कुछ अन्य मुद्दे रह गए हैं, जिन्हें भी तत्काल लागू करने का आग्रह किया है। हिमाचल में चल रही 02 की बसों का स्पेशल रोड टैक्स निर्धारित करने का मामले में हिमाचल प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर ने सरकार के आभार जताया है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news