शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है।
शिमला जिला के छराबड़ा से कुफरी-फागू क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई है। बर्फबारी जारी है, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं। वहीं, कुफरी में बर्फबारी के चलते फंसे वाहनों को हटाया गया है।
वहीं, कुमारसैन उपमंडल के मध्यम से लेकर ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी जारी है। नारकंडा और आसपास के इलाकों में करीब 1 से 3 इंच ताजा बर्फबारी हुई है।
उपमंडल के निचले इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। नारकंडा इलाके में NH05 अवरुद्ध है।
सैंज से शिमला के लिए लूहरी/सुन्नी के रास्ते यातायात को डायवर्ट किया गया है। सड़कें बहाल करने को 2JCB और 1 डोजर तैनात किया गया है।
उधर, भारी बर्फबारी के अलर्ट के चलते लाहौल स्पीति पुलिस भी सतर्क हो गई है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 15-16 जनवरी 2025 तक बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे घाटी में भारी बर्फबारी की संभावना है।
लाहौल स्पीति पुलिस ने प्रधानों, होटल व्यवसायियों, होम स्टे मालिकों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे स्थानीय समुदाय को इस पूर्वानुमान के बारे में सचेत करें।
यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है। सभी से अनुरोध है कि अनावश्यक यात्रा से बचें।
ड्राइवरों से अपील है कि वे NH 003 पर सुरक्षित शीतकालीन ड्राइविंग आदतों का पालन करें। यात्री बर्फबारी से पहले अपने गंतव्य पर पहुंचने की योजना बनाएं।
आपातकालीन स्थिति या सड़क की स्थिति के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष (9459461355) और पुलिस कंट्रोल रूम (8988092298) से संपर्क कर सकते हैं।