बिग बॉस से घर के बाहर फराह संग साजिद और अब्दू की पार्टी-देखें फोटो
ewn24news choice of himachal 16 Jan,2023 1:31 pm
मुंबई। बिग बॉस 16 के घर से अब्दू रोजिक और साजिद खान के चले जाने से फैंस को झटका लगा है। इस हफ्ते शो से साजिद खान और अब्दू रोजिक बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि साजिद खान फिल्म को लेकर और अब्दू कॉट्रेक्ट खत्म होने के चलते बिग बॉस 16 से बाहर हुए हैं। बिग बॉस 16 से बाहर निकलते ही अब्दू रोजिक फराह खान के घर जा पहुंचे।
फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अब्दू और साजिद खान के साथ पार्टी करते फोटो शेयर की हैं। कैप्शन दिया है कि बिग बॉस 16 के मेरे दो पसंदीदा.. कभी कभी दिन जीतना भी जरूरी होता है। फराह खान ने अब्दू को बर्गर खिलाया। फराह खान ने तीन फोटो शेयर की हैं। दो फोटो में वह अब्दू और साजिद के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
बता दें कि बिग बॉस के घर में साजिद खान और अब्दू की अच्छी दोस्ती देखी गई है। बिग बॉस के घर में वह मस्ती करते भी दिखे। बिग बॉस के घर में अब्दू को उनके फैंस खूब मिस करेंगे।